BSF: दुनिया का सबसे आधुनिक सुरक्षा बल बनाने की हो रही है कोशिश
BSF: देश की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) का अहम योगदान है. बीएसएफ के जवानों ने वीरता, दक्षता के साथ प्राणों की भी परवाह किए बिना प्राणों की आहुति देकर फर्स्ट रेस्पोंडेंट होने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया है और इस काम के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ही नहीं बल्कि पूरा देश उनकी वीरता को सलाम करता है.
बीएसएफ की देश की रक्षा करने के अटूट संकल्प के कारण देश चैन की नींद सोता है और यह किसी भी बल के लिए गौरव का विषय है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के भुज में सीमा सुरक्षा बल के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि अब तक सीमा सुरक्षा बल के 2013 बहादुर जवानों ने देश की सीमा को सुरक्षित रखते हुए अपने प्राणों की सर्वोच्च आहुति दी है. संयुक्त राष्ट्र के अनेक शांति मिशनों में तथा देश के भीतर उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति जैसे आतंकवाद का मुकाबला करना हो या चाहे नक्सलवाद के उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने में बीएसएफ के जवानों ने कभी पीछे मुड़कर........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel