Mushroom Tikka Masala Recipe: होटल जैसा स्वाद पाएं घर पर, बनाएं मसालेदार और क्रीमी मशरूम टिक्का मसाला
Mushroom Tikka Masala Recipe: अगर आप होटल जैसा स्वाद घर पर ही पाना चाहते हैं, तो मशरूम टिक्का मसाला एक बेहतरीन रेसिपी है. यह डिश मसालेदार होने के साथ-साथ क्रीमी और बेहद स्वादिष्ट होती है. मशरूम की सॉफ्ट टेक्सचर और खुशबूदार मसालें इसे खास बना देता है. लंच या डिनर में रोटी, नान या चावल के साथ यह सब्जी सबको पसंद आती है. अगर आप कुछ अलग और रिच स्वाद ट्राई करना चाहते हैं, तो यह मशरूम टिक्का मसाला रेसिपी जरूर बनाएं.
मशरूम (बटन / ब्राउन) – 300 ग्राम
गाढ़ा दही (छना हुआ) – 2 टेबलस्पून
भुना बेसन – 1 टेबलस्पून
कसूरी मेथी (भुनी और कुटी हुई) – 1 टेबलस्पून
गरम मसाला – 2–2 टीस्पून
सरसों का तेल – 1 टेबलस्पून
हल्दी पाउडर – 1 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
नींबू का रस – 1 टीस्पून
चाट........
