Losing Gold: सोना खो जाना अशुभ है या जीवन का संकेत,जानें शास्त्रों में सुझाए गए उपाय
Losing Gold: धर्म और शास्त्रों की दृष्टि से सोना (Gold) भूल जाना या खो जाना केवल एक भौतिक घटना नहीं मानी जाती, बल्कि इसे धन, लक्ष्मी और चेतना से जुड़े संकेत के रूप में देखा जाता है. हिंदू धर्म में सोने को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, इसलिए उससे जुड़ी घटनाओं को विशेष महत्व दिया गया है.
शास्त्रों के अनुसार, सोना केवल आभूषण या धातु नहीं है, बल्कि यह समृद्धि, पुण्य और शुभ ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है. यदि कोई व्यक्ति बार-बार सोना भूलता है, संभालकर नहीं रखता या लापरवाही करता है, तो इसे धन के प्रति........
