Ketu Gochar Effect 2026: केतु की छाया से बचकर रहें ये राशियां, वरना बढ़ सकती हैं परेशानियां
Ketu Gochar Effect 2026: ज्योतिष शास्त्र में केतु को एक रहस्यमयी छाया ग्रह के रूप में जाना जाता है. आम धारणा के अनुसार केतु का नाम सुनते ही लोग आशंकित हो जाते हैं, क्योंकि जब केतु अपनी राशि या नक्षत्र बदलता है, तो कुछ राशियों के लिए यह अवधि चुनौतीपूर्ण और सावधानी बरतने वाली साबित हो सकती है. ज्योतिषीय दृष्टि से साल 2026 की शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जनवरी 2026 में केतु का एक बड़ा और प्रभावशाली गोचर होने जा रहा है. 25 जनवरी 2026 को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के दूसरे चरण से निकलकर पहले चरण में प्रवेश करेंगे. केतु इस स्थिति में 29 मार्च 2026 तक........
