नावाडीह मोनाटोला में जुगाड़ से बिजली जला रहे हैं 20 घरों के लोग आठ वर्षों पहले पोल लगा, नहीं मिली तार...
मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के नावाडीह मोनाटोला (कठौत्वा टोला) में 20 घरों के लोग जुगाड़ से बिजली जला रहे हैं. बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली विभाग ने नावाडीह मोनाटोला के उक्त इलाके में पोल लगवाया था, लेकिन ट्रांसफॉर्मर व बिजली का तार मुहैया नहीं कराया गया. लंबे इंतजार और........
