रोहित इलेवन लखीसराय ने भागलपुर को सात विकेट से हराया
रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेला गया दूसरा मैच
लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में शनिवार से रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें रविवार को रोहित इलेवन लखीसराय व भागलपुर टीम के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला गया. जिसमें रोहित इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भागलपुर की टीम को सात विकेट से पराजित करने में कामयाब रही. रविवार को खेल का उद्घाटन अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट के सचिव सह राधे हॉस्पिटल के संचालक डॉ कुमार अमित द्वारा बैटिंग कर, स्काई विजन स्कूल के निदेशक बबलू शर्मा के द्वारा बॉलिंग कर तथा........
