स्कोडा ने घटाए कारों के दाम, जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को
Skoda Car Price Cut: भारत सरकार द्वारा हाल ही में की गई जीएसटी संरचना में बदलाव का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलने जा रहा है. वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने साफ किया है कि वह जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी, जिससे स्कोडा की कारें अब 3.3 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी.
स्कोडा ने यह भी घोषणा की है कि वह 21 सितंबर तक इन मॉडलों पर सीमित अवधि के ऑफर दे रही है, जो आगामी जीएसटी कटौती के बराबर हैं. यानी ग्राहक अभी भी इन छूटों का लाभ उठा सकते हैं, बिना 22 सितंबर तक इंतजार किये.
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा,........
