menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: आज वृषभ-मिथुन वृश्चिक राशि वालों को मिलेंगे नए अवसर, मकर-कुंभ वाले रहे सतर्क, पढ़ें मेष...

2 0
11.12.2025

Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: आज तारीख है 10 दिसंबर 2025 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सिंह ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार…

मेष राशि : आज का दिन आत्मविश्वास और उत्साह के साथ शुरू होगा. आपके अंदर बातें समझने व सामने वाले को प्रभावित करने की काबिलियत रहेगी. काम या नए प्रोजेक्ट्स में बातचीत-परिचर्चा से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
करियर / बिजनेस: आज कार्यस्थल पर बातचीत या संपर्क के दौरान सावधानी रखें. वरिष्ठों से या सहयोगियों से टकराव की संभावना है. निवेश या नए वित्तीय/व्यापार संबंधी निर्णय लेने में दिन अनुकूल नहीं है.
रिलेशनशिप: आज आप और आपके पार्टनर या गहरे दोस्त/परिवार के बीच समझ-बूझ की कमी हो सकती है, मतभेद या गलतफहमी संभव है. इसलिए आज बातचीत में संयम और सहनशीलता रखें.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य पक्ष में आज विशेष रूप में अलर्ट रहे. थकावट, मानसिक तनाव या साधारण अस्वस्थता का अनुभव हो सकता है , दिनचर्या संभालकर रखें. यदि लंबे समय से किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो सावधानी बरतें.
सावधानी: आर्थिक मामलों में हड़बड़ी न करें. नए निवेश या उधार-कर्ज लेने से बचें. माहौल या बातचीत में अपने गुस्से व भावनाओं पर नियंत्रण रखें.
उपाय: आज ध्यान, प्रार्थना या हल्का ध्यान करें, इससे मन शांत रहने में मदद मिलेगी. यदि घर में कोई विशेष पूजा या धार्मिक कार्य करना हो. छोटे-मोटे दान या खाने की चीजें दान में दें.
शुभ रंग: हल्का पीला / क्रीम
शुभ अंक: 3 या 9

वृषभ राशि : आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहेगा. दिन की शुरुआत संतुलन और व्यावहारिक सोच के साथ होगी. परिस्थितियों को समझकर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी.
करियर / बिजनेस: कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. कामों को समय पर पूरा करने का दबाव रहेगा, लेकिन आप संभाल लेंगे. बिजनेस में पुराने संपर्क या ग्राहक दोबारा जुड़ सकते हैं.
रिलेशनशिप: आज रिश्तों में स्थिरता रहेगी , लेकिन आपकी अपेक्षाएं ज़्यादा होने पर टकराव हो सकता है। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ मीठी बातचीत से संबंध और मधुर होंगे.
स्वास्थ्य: गले, गर्दन, थायरॉइड या गर्दन के आसपास मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या महसूस हो सकती है. मीठा और तला–भुना कम खाएं.
सावधानी: आर्थिक मामलों में अत्यधिक भरोसा न करें , विशेषकर उधार-लेन या पार्टनरशिप में, क्रोध या जिद से संबंधों में गलतफ़हमी पैदा हो सकती है.
उपाय: घर में माता–पिता या बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें , दिन अच्छा बीतेगा. किसी गरीब या मंदिर में दूध, दही, सफेद वस्तु का दान लाभदायक रहेगा.
शुभ रंग: हल्का सफ़ेद, बादामी या फिर पेस्टल हरा
शुभ अंक: 6 या 2

मिथुन राशि: आज दिन की शुरुआत नए विचारों और उत्साह के साथ होगी. बातचीत, संचार, और योजना-निर्माण में आपकी क्षमता मजबूत रहेगी.
करियर / बिजनेस: काम में प्रगति के अच्छे संकेत , विचारों और योजनाओं को सही दिशा देने पर लाभ मिलेगा. बिजनेस में मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन और नेटवर्किंग से आज बड़ा फायदा हो........

© Prabhat Khabar