Bigg Boss 19: घर का माहौल गर्म, फैमिली वीक में मालती चहर की टिप्पणी पर भड़कीं फरहाना
Bigg Boss 19 का फैमिली वीक हमेशा की तरह भावनाओं और खुशी से भरा होता है, लेकिन इस बार खुशियों के बीच एक अनचाहा विवाद भी सामने आ गया. जब घरवालों को अपने परिवार से मिलने का मौका मिल रहा था, उसी दौरान मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच का झगड़ा चर्चा में आ गया.
मामला तब शुरू हुआ जब अशनूर ने मालती से पूछा कि वह हर बहस में परिवार की बातें........
