Chirag Paswan: खरमास बाद चिराग पासवान का मिशन बिहार,आभार यात्रा से साधेंगे सियासी समीकरण, राजद में बड़ी टूट के संकेत!
Chirag Paswan: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान खरमास के बाद राज्यभर में ‘आभार यात्रा’ पर निकलेंगे. इस यात्रा के जरिए वह बिहार की जनता का धन्यवाद करेंगे, जिन्होंने एनडीए और पार्टी उम्मीदवारों को समर्थन देकर जीत दिलाई.
पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह यात्रा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह को नई ऊर्जा देगी. साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि जनवरी के अंत तक पार्टी और संगठन में बड़े बदलाव भी किए जाएंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी को मिले समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त करना उनका नैतिक दायित्व है.........
