Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में धुंध-ठंड का दबाव, पटना का AQI रेड जोन में
Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार की सुबह अब हल्की सर्दी और घने कोहरे के अहसास से शुरू होने लगी है. नवंबर के पहले हफ़्ते में ही पटना समेत कई इलाकों की हवा खराब हो गई है और AQI रेड जोन में पहुंच गया है.
सुबह-शाम की फिजा में सर्दी और धुंध का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रही है. मौसम के बदलते मिजाज ने आम जनजीवन के साथ प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है.
नवंबर की शुरुआत के साथ ही बिहार ने हल्की ठंड का स्वागत किया है. हर सुबह कोहरे की चादर ओढ़े शहर जागता है और शाम होते-होते धुंध की परत गहराने लगती है. पटना समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में दिन में कसकती धूप दिखती है, तो रात के साथ गलन भी दस्तक दे रही है.
मौसम ने यह करवट अभी ली ही थी कि एक दूसरी चुनौती का एहसास होना शुरू हो गया, हवा की दिन-ब-दिन बिगड़ती हुई गुणवत्ता. बुधवार रात पटना के समनपुरा इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 तक जा पहुंचा, जो........
