Chanakya Niti: रुकिए! हार मानने से पहले पढ़ लें चाणक्य की ये बातें
Chanakya Niti: जीवन में हार और जीत तो चलती रहती है, लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार असली हार बाहरी नहीं, बल्कि मानसिक हार होती है. कई बार हम परिस्थितियों से नहीं, बल्कि अपने ही डर और निराशा से हार जाते हैं. चाणक्य नीति हमें सिखाती है कि असफलता अंत नहीं, बल्कि सफलता की सीढ़ी होती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति कठिन समय में हिम्मत छोड़ देता है, वही वास्तव में हारता है.
शारीरिक या परिस्थितिजन्य हार तो अस्थायी........
