कैमूर के 93 मौजों से गुजरेगा वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे, 1639 एकड़ जमीन अधिग्रहित
Varanasi-Kolkata Expressway: कैमूर जिले से गुजरने वाले वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे में सरकार ने कैमूर जिले में कुल 1639 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. यह एक्सप्रेसवे भभुआ, चांद, रामपुर, चैनपुर तथा भगवानपुर प्रखंड के 93 मौजों में किसानों के जमीन का अधिग्रहण कर बनाया जायेगा.
कैमूर जिले में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की सीमा से चांद प्रखंड के गोई गांव के रास्ते प्रवेश करेगा. यहां से यह जिगना, खांटी, बघैला, सिहोरियां, पिपरियां और........
