Numerology: संघर्ष और दुख से भरा होता है इस मूलांक का जीवन, जल्दी नहीं मिलती है सफलता
Numerology: अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक किसी भी व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. यह व्यक्ति के स्वभाव, भावनाओं, व्यवहार, करियर और यहां तक कि रिश्तों को भी प्रभावित करता है. अंकशास्त्र में 1 से लेकर 9 तक के मूलांकों का वर्णन किया गया है. प्रत्येक मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जिनके गुण जातकों पर प्रभाव डालते हैं. आज हम मूलांक 8 के जातकों के बारे में चर्चा करेंगे. इन्हें जीवन में किसी भी चीज़ को पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. बार-बार जीवन में कष्ट और परेशानियां आती हैं, लेकिन इसके बावजूद ये........
