Numerology: खूबसूरती, दिमाग और दौलत की महारानी होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, हर चीज में होती हैं कामयाब
Numerology: अंकशास्त्र भारतीय ज्योतिष विद्या का एक महत्वपूर्ण भाग है. इसमें बताया गया है कि व्यक्ति का स्वभाव और भाग्य काफी हद तक उसकी जन्मतिथि और मूलांक पर निर्भर करता है. मूलांक निकालने के लिए जन्मतिथि के अंकों को जोड़ा जाता है, जिससे एक विशेष अंक प्राप्त होता है. इसी अंक के आधार पर व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग पहलुओं और रहस्यों के बारे में जानकारी मिलती है.मूलांक 1 से लेकर 9 तक होते हैं. आज इस लेख में हम ऐसे मूलांक की लड़कियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो दिमाग से बेहद तेज होती हैं. ये........
