जमीन नापने में हेराफेरी नही कर पाएगा अमीन, अगर जान लें जरीब का गणित
How to calculate land area with Jarib: गांव की पगडंडियों पर जब ज़मीन की नपती (पैमाइश) होती है, तो ‘जरीब’ शब्द बार-बार सुनाई देता है. अक्सर लोग कहते हैं कि ज़मीन दो जरीब की है या चार जरीब की, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लोहे की कड़ियों वाली यह ज़ंजीर आखिर पूरी ज़मीन का हिसाब कैसे खोल देती है? बहुत कम लोग जानते हैं कि जरीब से हेक्टेयर तक का सफर कैसे तय होता है. आइए, ज़मीन नपने के इस पारंपरिक और सटीक तरीके को आसान........
