Bokaro News : बोकारो रेलवे स्टेशन पर 10 लाख रुपये मूल्य का 20.9 किलो गांजा जब्त
बोकारो, आरपीएफ बोकारो ने दो ट्रॉली बैग से 20.988 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत लगभग 10,49,400 रुपये है. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन नारकोस के तहत 22 दिसंबर को एएसआइ डीके द्विवेदी, एएसआइ परितोष कुमार झा, एचसी सहगल कुमार, एचसी एके सिंह, एएसआइ प्रभात कुमार, एचसी मंटू कुमार, एचसी के अंसारी की देखरेख में सीआइबी टीम 02832........
