एकेडमिक और प्रशासनिक सुधारों की योजना पर काम करेगी कलकत्ता यूनिवर्सिटी
संवाददाता, कोलकाता
कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक और प्रशासनिक सुधारों की एक योजना बनायी है, जिसमें पीएचडी विद्वानों के लिए एक केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रणाली और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में ””””””””प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस”””””””” पदों की शुरुआत शामिल है. इस योजना के तहत, सभी पीएचडी-संबंधी प्रक्रियाएं, पंजीकरण से लेकर थीसिस जमा करने तक -ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से रूट की जायेंगी, जिससे स्कॉलर नामांकन से वास्तविक समय में अपने काम की प्रगति को ट्रैक कर सकें. विश्वविद्यालय........
