IND vs AUS: मैथ्यू शॉर्ट की चोट से ऑस्ट्रेलिया को झटका, पहले T20 से बाहर, मैकडरमोट को मिला मौका
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) की भारत के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में भागीदारी अब संदेह में है. शॉर्ट हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में अपनी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए थे. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब उनकी उंगली में चोट लगने के कारण ऑस्ट्रेलिया को झटका लग सकता है. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) को बैकअप के रुप तैयार रखा है.
एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. उसी मैच के दौरान उन्हें दुर्भाग्यवश चोट लग गई. जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में एक कैच लेने की कोशिश में उनकी उंगली गेंद और जमीन........
