कोहली और रोहित के साथ भारत का पहला दल ऑस्ट्रेलिया रवाना, रो-को से वनडे सीरीज में बड़ी उम्मीदें
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला हिस्सा बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया. इस दल में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. टीम 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
टीम के सदस्य सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद थी. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर इंतजार करते........
