JNU: जेएनयू में आपत्तिजनक नारे को लेकर पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर विवादित नारे के कारण सुर्खियों में है. जेएनयू में पांच दिसंबर 2020 में हुई हिंसा को लेकर सोमवार देर रात एक कार्यक्रम का आयोजन वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों की ओर से किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाए गए. मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है.
पुलिस को लिखे पत्र में जेएनयू प्रशासन ने लिखा है जेएनयूएसयू द्वारा ‘ए नाइट ऑफ रेजिस्टेंस विद गुरिल्ला ढाबा’ नामक एक कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया था. शुरू में यह आयोजन सीमित लग रही थी, जिसमें लगभग 30 से 35........
