Ranchi Actress Aradhana Sharma: अभिनेत्री ने बताया लोग मां को ताने देते थे बेटी को नचनिया बनाना है
ranchi actress aradhana sharma :80 के दशक के लोकप्रिय शो ‘रजनी’ का सीक्वल अब ‘रजनी 2.0’ के रूप में दूरदर्शन पर लौट आया है. इस नये संस्करण का अहम चेहरा रांची की अभिनेत्री आराधना शर्मा हैं. आराधना ने इस शो और अपने करियर को लेकर खुलकर बातचीत की.
मेरा जन्म भले ही उस शो के कई साल बाद हुआ हो, लेकिन वह इतना आइकॉनिक था कि हमारे परिवार में उसकी बातें अक्सर होती रहती थीं. इसलिए मुझे शुरू से पता था कि ‘रजनी’ एक कल्ट शो है और लोगों के दिलों में प्रिया तेंदुलकर मैम की बहुत खास जगह है.
हाल ही में मेरी एक फिल्म ‘सायरा खान केस’ आयी है. उसके प्रोड्यूसर ने मुझे एक ऑडिशन देने को कहा. मुझे मालूम भी नहीं था कि यह ऑडिशन ‘रजनी 2.0’ के लिए है. मैंने बस ऑडिशन दे दिया. संयोग से, रजनी के निर्माता करण राजदान भी ‘सायरा खान केस’से जुड़े हैं. जब उन्होंने मेरा ऑडिशन देखा, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि यह मैं हूं. सभी को........
