Haq Movie :फिल्म के गीतकार कौशल किशोर ने कहा बिहार दिल के बेहद करीब है
haq movie इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘हक’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके गीतकार कौशल किशोर, बिहार के मोतिहारी से हैं. डेढ़ दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय कौशल इस फिल्म को खास मानते हैं, क्योंकि इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही उन्हें फिल्मों के गीत लिखने के ज्यादा ऑफर मिलने लगे हैं.वरना उनकी पहचान भक्ति गीत वाले एल्बम ही थे. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
फिल्म ‘हक’को लेकर सभी वर्ग और उम्र के लोगों से कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेरी मां जो बिहार में हैं, उन्हें भी यह फिल्म उतनी ही पसंद आ रही है, जितनी कि मेरे मुंबई के दोस्तों को. इमरान हाशमी ने भी मुझे कहा कि बहुत अच्छे गाने लिखे हैं. मैं ‘हक’जैसी सामाजिक फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. इसके लिए........
