Dharmendra Death :अपने फैंस को परिवार मानते थे धरम जी
dharmendra death :हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर और ही मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे.सीनियर फोटोग्राफर आर टी चावला ने धर्मेंद्र के साथ अपने साढ़े तीन दशक से भी अधिक समय से जुड़ाव को उर्मिला कोरी के साथ साँझा किया. बातचीत के प्रमुख अंश
मैं कश्मीर गया था. वहां पर फिल्म एलान ए जंग की उस वक़्त शूटिंग हो रही थी. मैंने कुछ फोटो निकाले. उस वक़्त मैं पंजाब के अखबारों में तस्वीरें देता था. तीन से चार दिन तक फिल्म के सेट से फोटो लेकर मेरे धरम जी को दिखाई उन्हें वह बहुत पसंद आया.उन्होंने कहा कि तेरे जैसे फोटोग्राफर को बम्बई आना चाहिए. ऐसा मोटिवेशन मिला कि मैं मुंबई पहुँच गया. मुंबई में धरम जी के साथ मेरी मुलाक़ात पहलाज निहलानी की एक पार्टी में हुई थी.पार्टी हॉलिडे इन में थी. मैंने धरम जी को पोज देने को कहा उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा पोज दूंगा कि तुझे हमेशा के लिए याद रह जाएगा.........
