Palak Biryani Recipe: पालक से बनाएं यह हरी-भरी, फ्लेवरफुल और हेल्दी बिरयानी, सर्दियों के लिए परफेक्ट
Palak Biryani Recipe: ठंड के दिनों में कभी-कभी रात के डिनर के लिए समझ ही नहीं आता कि क्या बनाया जाए. ऐसे में सर्दी में मिलने वाली ताजी पालक एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है. आमतौर पर इसे सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप इसे बिरयानी में डालकर भी बना सकते हैं. पालक बिरयानी सिर्फ स्वाद में लाजवाब नहीं होती, बल्कि हेल्दी और पौष्टिक भी होती है. मसालों और चावल के साथ पालक का मिश्रण हर बाइट में गर्माहट और ताजगी का एक्सपीरिएंस देता है. यह आसान स्टेप्स में बनती है और पूरे परिवार के लिए परफेक्ट डिनर बन जाती है. तो आइये जानते हैं पौष्टिक और स्वादिष्ट पालक बिरयानी बनाने की आसान रेसिपी.
बासमती चावल – 1 कप, धोकर
प्याज – 1........
