Chura Matar Bhuja Recipe: सर्दियों में बिहारी स्टाइल का टेस्टी स्नैक, मिनटों में तैयार करें चूड़ा मटर भूजा
Chura Matar Bhuja Recipe: चूड़ा मटर भूजा बिहार की एक बेहद फेमस और पसंद की जाने वाली स्नैक है. यह खासतौर पर सर्दियों में ताजे हरे मटर के साथ बनाई जाती है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. इसे बनाना बहुत आसान है और इसमें बहुत कम सामग्री की जरूरत होती है. चाय के साथ या हल्के नाश्ते के रूप में यह स्नैक बहुत ही टेस्टी और संतोषजनक लगती है. तो आइए जानते हैं मिनटों में बनने वाली इस स्वादिष्ट चूड़ा मटर भूजा की आसान रेसिपी.
मोटा चूड़ा / पोहा........
