Chhath Puja 2025: खरना में बनती है ये स्पेशल गुड़ की खीर, जानें पारंपरिक प्रसाद तैयार करने की आसान रेसिपी
Chhath Puja 2025: नहाय-खाय से ही छठ पूजा की पवित्र शुरुआत होती है. इस त्योहार के दूसरे दिन, यानी खरना की शाम को, व्रती निर्जला व्रत में पूजा करती हैं. इस पूजा का खास प्रसाद गुड़ वाली खीर होती है, जिसे व्रती बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ बनाती हैं. यह खीर पारंपरिक रूप से गुड़ से बनाई जाती है और स्वाद में मीठी तथा पोषक होती है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं छठ पूजा के खरना में बनने वाली पारंपरिक गुड़ वाली खीर........
