Meri Zindagi Hai Tu Ep 14: कामियार-आयरा की शादी हुई पक्की, खाबर और फारिया का टूटा दिल, आने वाले एपिसोड्स में...
Meri Zindagi Hai Tu Ep 14: पाकिस्तानी ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू’ का क्रेज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भले ही यह ड्रामा हफ्ते में 2 दिन रिलीज किया जाता है, इसके बावजूद लोग इसे देखने के लिए उत्सुक बने रहते है. इस ड्रामा में भी हानिया आमिर की परफॉर्मेंस बहुत शानदार है. साथ ही एक्टर बिलाल अब्बास खान का किरदार भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी खूब सुर्खियां बटोर........
