Alpha Movie: ‘बैटल ऑफ गलवान’ के कारण ‘अल्फा’ की रिलीज पर लगा ब्रेक? ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने किया खुलासा
Alpha Movie: आलिया भट्ट के फैंस को एक बार फिर थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज डेट फिर से आगे बढ़ा दी गई है. पहले ही कई बार टल चुकी यह फिल्म अब अप्रैल 2026 में भी रिलीज नहीं होगी. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई है. लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर इसकी वजह क्या है?
बता दें, अप्रैल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती थी. एक तरफ आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ और दूसरी तरफ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’. दोनों ही फिल्मों से दर्शकों की उम्मीदें भी काफी ऊंची हैं. ऐसे में मेकर्स किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे.
© Prabhat Khabar
