Margashirsha Month 2025: अगहन मास कल से आरंभ, लड्डू गोपाल की पूजा से बरसती है कृपा, जानें तिथि, महत्व और पूजा...
Margashirsha Month 2025 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह का अपना विशेष महत्व होता है, लेकिन मार्गशीर्ष माह (जिसे अगहन मास भी कहा जाता है) को सबसे पवित्र महीनों में गिना गया है. यह महीना भगवान श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय है. शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति इस मास में श्रद्धा से स्नान, दान और दीपदान करता है, उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता में कहा है — “मासानां मार्गशीर्षोऽहम्” अर्थात् “महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं.” इस वचन से ही इस माह की पवित्रता और महिमा का अंदाजा लगाया जा सकता है.
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मार्गशीर्ष माह की शुरुआत 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) से हो रही है और यह 4 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा.........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein