Happy Lohri 2026 Wishes: फसल का यह खूबसूरत त्योहार … लोहड़ी के शुभ अवसर पर यहां से दें शुभकामनाएं
Happy Lohri 2026 Wishes: कल 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. लोहड़ी को फसल के उत्सव के रूप में जाना जाता है, जो पौष या माघ मास के दौरान आता है. इस खास शाम लोग अलाव के चारों ओर एकत्र होकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य और लोकगीतों का आनंद लेते हैं. लोहड़ी से जुड़ी कई धार्मिक और लोक मान्यताएं प्रचलित हैं. इस शुभ अवसर पर आप भी अपनों को लोहड़ी की........
