चौक-चौराहो पर जाम से निपटने के लिए पुलिस ने बनायी व्यवस्था
महुआडांड़. प्रखंड में नये साल के आगमन और सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों एवं मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की कमान अपने हाथों में ली. शनिवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया.........
