पतरातू यूनिट-1 का 72 घंटे का ट्रायल सफल, बिजली उत्पादन में अब आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड
Patratu Project: झारखंड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) ने अपनी महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजना (चरण-I, 3×800 मेगावाट) की यूनिट-1 का 72 घंटे का सफल ट्रायल गुरुवार को पूरा कर लिया है. यह एक बड़ी कामयाबी है. इस उपलब्धि के साथ राज्य में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने और औद्योगिक विकास को गति देने की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं.
यह परियोजना एनटीपीसी और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के संयुक्त उद्यम के रूप में संचालित हो रही है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को रखी थी. वर्षों की मेहनत, तकनीकी विशेषज्ञता और सरकार के समर्थन से अब यह परियोजना अपने लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है. यूनिट-1 का 72 घंटे का सफल ट्रायल इस बात का संकेत है कि अब यह उत्पादन के........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel