अंश-अंशिका तो लौट गये, ओरमांझी का कन्हैया कब लौटेगा? 58 दिन से है लापता, पुलिस ने 18 दिन बाद दर्ज किया...
Ansh Anshika Case: अंश और अंशिका तो अपने घर लौट आए हैं, लेकिन आज भी कई परिवार ऐसे हैं जिनके घरों के चिराग महीनों से लापता हैं. इन मामलों में थाने में एफआईआर तो दर्ज होती है, लेकिन दबाव न बनने के कारण जांच धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चली जाती है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके के रहने वाले कन्हैया कुमार का है, जो 22 नवंबर 2025 की शाम से लापता है. शुक्रवार को प्रभात खबर की तीन सदस्यीय एसआईटी टीम ओरमांझी थाना क्षेत्र के शंकर घाट, सिलदरी स्थित कन्हैया के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
प्रभात खबर की एसआईटी टीम को देखते ही जमीन पर बैठी कन्हैया की मां शांति देवी दहाड़ मारकर रोने लगी. वह अपनी व्यता सुनाते हुए बेटा कन्हैया की खोजबीन करने के लिए मदद की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि हम पुलिस की चौखट पर........
