‘मां…’ भी नहीं बोल पाये थे बच्चे, मुंह पर टेप चिपका ले गये मैदान की तरफ! अंश-अंशिका मामले में बड़ा खुलासा
Ansh Anshika Case: अंश ने रांची पुलिस को पूछताछ में बताया है कि दो जनवरी को जिस दुकान से उन्होंने चूड़ा आदि लिया था उसी गली में पीले रंग का एक ऑटो आया जिसमें एक महिला पुरुष बैठे थे. उन दोनों ने उसे और उसकी बहन को उस ऑटो में बिठाया और मुंह पर टेप चिपका दिया. पुलिस ने ये बयान सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के सामने दर्ज कराया.
सीडब्ल्यूसी ने कुंती साहू ने बताया कि दुकान के आसपास के लोगों ने उन महिला पुरुष से पूछा भी था कि ये दोनों........
