Viral Video Fact Check: चीन ने क्या सच में नदी में उतार दी है AI रोबोटिक मछली? आखिर चाहता क्या है...
AI Fish Viral Video Fact Check: क्या आपने कभी सोचा है कि मछलियां भी अब AI से लैस होकर नदियों की रक्षा करेंगी? सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि चीन ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाते हुए बायोनिक रोबोटिक मछली लॉन्च की है, जो यांग्त्जी नदी में पानी की गुणवत्ता की निगरानी कर रही है. यह हाई-टेक इनोवेशन न सिर्फ प्रदूषण का पता लगाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में नयी क्रांति ला रहा है. जबकि भारत में सोशल मीडिया की लत से फुर्सत नहीं मिल रही, चीन लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आइए जानते हैं इस तकनीक के बारे में विस्तार से.
सोशल मीडियो में वायरल वीडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है, उसके अनुसार यह AI-पावर्ड रोबोटिक मछली असली मछली की तरह तैरती है और वुहान........
