E-Passport: पुरानेवाले पासपोर्ट से कितना ‘E’ है नया ई-पासपोर्ट, जानिए फीस, फायदे और कैसे करें अप्लाई
How To Apply e-Passport Online: भारत सरकार ने पासपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए ई-पासपोर्ट की शुरुआत कर दी है. यह नया दस्तावेज दिखने में सामान्य पासपोर्ट जैसा ही है, लेकिन इसके भीतर एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी है जो यात्री की व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रखती है. अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित यह तकनीक न सिर्फ सुरक्षा को मजबूत करती है बल्कि विदेश यात्रा के दौरान इमिग्रेशन प्रक्रिया को भी तेज और आसान बनाती है.
ई-पासपोर्ट असल में वही पुराना नीला पासपोर्ट है, लेकिन इसके पिछले कवर में एक माइक्रोचिप जोड़ी गई है. इस चिप में यात्री की फोटो, फिंगरप्रिंट और फेस रिकग्निशन से जुड़ी जानकारी एन्क्रिप्टेड रूप में सुरक्षित रहती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी भी तरह की जालसाजी या डेटा चोरी लगभग असंभव हो जाती........
