आधा भारत नहीं जानता 1 कॉल और 1 मैसेज से कैसे निकालें पूरा PF हिसाब : बिना लॉग-इन जानें अपना PF...
PF Balance Check: अगर आपकी हर महीने की तनख्वाह से PF कटता है, तो यह जानना उतना ही जरूरी है कि वह रकम सही समय पर आपके खाते में पहुंच भी रही है या नहीं. आमतौर पर लोग EPFO की वेबसाइट पर लॉग-इन कर पासबुक देखने का झंझट उठाते हैं, लेकिन बहुत कम कर्मचारियों को पता है कि यही जानकारी एक साधारण कॉल या SMS से भी मिल सकती है. यह सुविधा खासतौर पर उन नौकरीपेशा लोगों के लिए अहम है, जिन्हें समय की कमी रहती है या जिनका EPFO पोर्टल बार-बार स्लो हो जाता है. EPFO की यह सरल सेवा न सिर्फ समय बचाती है, बल्कि PF को लेकर अनिश्चितता भी खत्म करती है.
PF बैलेंस चेक करने की यह सुविधा EPFO ने उन करोड़ों कर्मचारियों के लिए शुरू की है, जिनका UAN एक्टिव है और जिनका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल से जुड़ा हुआ है.........
