आधा भारत नहीं जानता नॉर्मल फोन से महंगे क्यों होते हैं फोल्डेबल स्मार्टफोन? जानिए कीमत के पीछे छुपी पूरी टेक्नोलॉजी
Foldable Smartphones: पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन ने मोबाइल बाजार में अलग पहचान बना ली है. अनोखा डिजाइन, बड़ीस्क्रीन और भविष्य जैसी तकनीक इन्हें खास बनाती है, लेकिन इनकी कीमत आम स्मार्टफोन से कई गुना ज्यादा है. यही सवाल आज ज्यादातर यूजर्स के मन में है कि आखिर फोल्डेबल फोन इतने महंगे क्यों होते हैं और क्या इनकी कीमत वाकई टेक्नोलॉजी के हिसाब से जायज है. यह रिपोर्ट उन्हीं कारणों को आसान भाषा में समझाती है, जो सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़े हैं.
फोल्डेबल स्मार्टफोन कोई साधारण ट्रेंड नहीं, बल्कि मोबाइल इंडस्ट्री की अगली बड़ी छलांग माने जाते हैं. शुरुआती दौर में इन्हें केवल टेक डेमो के तौर पर देखा गया, लेकिन अब ये........
