मोबाइल फोन बन जाएगा बिजली जैसा तेज, एंड्रॉयड में क्लियर करें कैश
Smartphone Cache Clear: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर शिकायत करते हैं कि कुछ महीनों बाद उनका डिवाइस स्लो हो जाता है. गूगल ने पिछले साल एंड्रॉयड 16 अपडेट पेश किया था, जिसमें परफॉर्मेंस सुधार और नए मटेरियल यू बदलाव शामिल थे. लेकिन अगर आपका फोन पहले से ही सुस्त महसूस कर रहा है, तो कैश क्लियर करना एक आसान और असरदार तरीका है. यह न सिर्फ स्टोरेज खाली करता है बल्कि डिवाइस की रिस्पॉन्सिवनेस भी बढ़ाता है.
कैश असल में अस्थायी डेटा होता है, जिसे ऐप्स और ब्राउजर बार-बार इस्तेमाल होने वाली फाइलों को तेजी से लोड करने के लिए सेव करते हैं. समय के साथ यह डेटा पुराना या करप्ट हो सकता है, जिससे फोन की........
