Red Fort Blast: आतंकी उमर का एक और साथी गिरफ्तार, धमाके की साजिश में शामिल था आरोपी
Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नई-नई कड़ियां खुलकर सामने आ रही है. एनआईए ने धमाके से जुड़े एक और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आतंकी उमर के इस साथी का नाम जसीर बिलाल वानी है, इसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि वानी ने विस्फोट को अंजाम देने के लिए ‘आत्मघाती हमलावर’ डॉ.उमर उन नबी के साथ सक्रिय रूप से काम किया था. इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी. आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी ने कथित तौर पर ड्रोन में संशोधन करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने का प्रयास करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी.
एनआईए की बयान के मुताबिक बिलाल वानी को इलाके में दानिश के नाम से भी जाना........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel