Railway Bridge In Bihar: विक्रमशिला कटारिया पुल इस साल तक बनकर हो जायेगा तैयार, जानिये कहां तक पहुंचा काम
Railway Bridge In Bihar: बिहार के लोगों को एक और नया रेल पुल मिलने वाला है. इस पुल के बनने से नवगछिया और विक्रमशिला के बीच की दूरी कम होने के साथ-साथ झारखंड की दूरी भी घटने वाली है. दरअसल, विक्रमशिला कटारिया पुल के निर्माण में तेजी ला दी गई है. जानकारी के मुताबिक, पुल के निर्माण के लिये गंगा नदी के बीच से मिट्टी सैंपल के तौर पर ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मिट्टी के सैंपल की जांच होने के बाद ही आगे का काम बढ़ाया जायेगा. अगर उस........
