Bihar Property Tax: प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को लेकर घर-घर पहुंचेगी खास टीम, 19 सड़कों को किया गया अपग्रेड
Bihar Property Tax: पटना नगर निगम इलाके में संपत्ति कर निर्धारण को लेकर सड़कों का क्लासिफिकेशन किया गया है. इससे करीब 5500 आवासीय संपत्तियों पर प्रोपर्टी टैक्स बढ़ गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग से मंजूरी मिलने के बाद निगम ने शहर की सड़कों का फिर से क्लासिफिकेशन कर दिया है.
नगर निगम ने 112 सड़कों की लिस्ट जारी की है, जिनमें 43 सड़कों को प्रधान मुख्य सड़क और 69 को मुख्य सड़क की........
