Patna Dengue Vaccine Trial: पटना में डेंगू वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल अंतिम दौर में, क्या भारत को मिलेगी डेंगी ऑल?
Patna Dengue Vaccine Trial: पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (RMRI) में डेंगू वैक्सीन “डेंगी-ऑल” का तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल जारी है. इस ट्रायल में देश के 19 अन्य केंद्र भी शामिल हैं. अगर परिणाम सफल रहे, तो भारत डेंगू की प्रभावी वैक्सीन विकसित करने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा.
संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडे ने 62वें स्थापना दिवस और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में यह........
