Bihar ka Mausam: उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद, सक्रिय रहेगा मानसून,30 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. रविवार को मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
जहां एक ओर तापमान में गिरावट से उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर जलजमाव, ट्रैफिक जाम और किसानों की फसलों के नुकसान जैसी चुनौतियां भी सामने खड़ी होंगी.
बिहार में मानसून एक बार फिर अपनी पूरी ताकत के साथ लौट आया है. रविवार को मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया. अगले 24 घंटे तक इन इलाकों में भारी बारिश और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी नमी और उत्तर बिहार में बने लो-प्रेशर........
