Bihar Chunav 2025: CPI (ML)का घोषणा पत्र जारी,भूमिहीनों को जमीन, 65% आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ता देने...
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन यानी भाकपा (माले) ने रविवार को भोजपुर से अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. ‘संकल्प यात्रा’ और दलित नेता राम नरेश राम की पुण्यतिथि के मौके पर जारी इस घोषणा पत्र में पार्टी ने भूमिहीनों, किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए कई बड़े वादे किए हैं. माले ने कहा कि यह घोषणा पत्र “जनता के संघर्ष और सपनों” का दस्तावेज है.
भाकपा (माले) आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की 20 सीटों पर लड़ने जा रही है और महागठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. पार्टी का कहना है कि वह वैकल्पिक राजनीति के जरिए गरीबों और वंचितों की आवाज बनेगी.
घोषणा पत्र के साथ ही माले ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उसका अभियान केवल चुनावी वादों तक सीमित नहीं, बल्कि संघर्ष आधारित राजनीति की निरंतरता है. भोजपुर से उठी यह आवाज अब पूरे बिहार में बदलाव का आह्वान कर रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भाकपा (माले) का घोषणा पत्र जारी.
🔴भूमिहीनों को जमीन
🔴किसानों की कर्ज माफी
🔴65% आरक्षण
🔴बेरोजगारों को भत्ता और मुफ्त शिक्षा का वादा © Prabhat Khabar
