How to Make Oregano at Home: घर पर बनाएं फ्रेश ओरिगैनो – पिज़्ज़ा-पास्ता का स्वाद बढ़ाने वाला यह हर्ब अब घर...
How to Make Oregano at Home: पिज़्ज़ा, पास्ता, सैंडविच और गार्लिक ब्रेड में ओरिगैनो (Oregano) का खूब इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में मिलने वाला ओरिगैनो अक्सर प्रोसेस्ड होता है, जिसमें फ्लेवर कम और प्रिज़रवेटिव ज्यादा हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो बहुत आसानी से घर पर ही फ्रेश और नेचुरल ओरिगैनो तैयार कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं होती और स्वाद भी बाजार वाले से कहीं बेहतर होता........
