Giridih News :नाइजर में बंधक बने गिरिडीह के पांच प्रवासी मजदूरों की रिहाई का मामला लोस में उठा
पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकवादी संगठन द्वारा बगोदर प्रखंड के दोंदलो के चार एवं मुंडरो के एक प्रवासी मजदूर को अगवा किये जाने का मामला शुक्रवार को लोक सभा में उठा. संसद के शीतकालीन सत्र में बिहार के आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने यह मुद्दा उठाया. कार्य स्थल पर आठ माह पूर्व इन मजदूरों को अगवा कर लिया गया था. तब से उनका पता नहीं चल रहा है. सांसद के सवाल के जवाब........
