Bihar Election 2025: देश में चल रही दो विचारधाराओं की लड़ाई, सीमांचल में BJP-RSS पर जमकर बरसे राहुल गांधी
Bihar Election 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को सीमांचल के किशनगंज में महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं के बीच संघर्ष चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ आरएसएस है जो देश को धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर बांटने का काम कर रही है, जबकि दूसरी तरफ महागठबंधन है जो सबको साथ लेकर देश को जोड़ने का प्रयास कर रहा है. हमारा उद्देश्य लोगों को जोड़ना है, तोड़ना नहीं.
राहुल गांधी ने कहा, “हमारा संदेश साफ है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए.” बीजेपी वाले चाहते हैं कि मोहब्बत की दुकान बंद हो और नफरत फैलाई जाए. यही असली फर्क है और इसी विचार की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत फैलाकर ये लोग देश की संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं और जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रहे हैं.
उन्होंने सवाल उठाया कि आज देश में रोजगार क्यों नहीं है. बिहार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी क्यों बंद........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
John Nosta
Grant Arthur Gochin