Dhanbad News: यूपी-एमपी व महाराष्ट्र के पारदी ग्रुप ने दिया घटना को अंजाम
Dhanbad News: कतरास की ज्वेलरी दुकान में लूटपाट मामले में पुलिस की छापेमारी तेज
पारदी ग्रुप से है संपर्क
छाई गद्दा को बनाया ठिकाना
तुरंत एक्टिव हुई पुलिस
एसएसपी ने बताया कि सोमवार की रात डकैती की घटना हुई और पुलिस को जानकारी दिया गया. जानकारी मिलते ही जिला के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थाना प्रभारी व डीएसपी को अलर्ट कर दिया गया. पूरी जिला को सील किया गया और रात में ही छापामारी शुरू की गयी. तभी आरपीएफ व जिला पुलिस के सहयोग से पता चला कि सभी अपराधी जोगता की तरफ है और उन्हें पकड़ा गया. पुलिस ने दुकान से लूटे गये जेवरात बरामद कर लिया है.छापेमारी टीम में डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, बाघमारा एसडीपीओ पीके........
